इंस्पेक्टर के खिलाफ धरने पर बैठीं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, कोतवाली में मचा हड़कंप

कानपुर/देहात: महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला गुरुवार दोपहर 3 बजे अचानक अकबरपुर कोतवाली पहुंचीं और वहां तैनात प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह के खिलाफ धरने पर बैठ गईं. उनके साथ पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई. स्थिति को संभालने पहुंचीं सीओ प्रिया सिंह ने मंत्री को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ी रहीं.

Advertisement

करीब एक घंटे बाद एसपी अरविंद मिश्रा और डीएम आलोक सिंह मौके पर पहुंचे. दोनों अफसरों ने भी मंत्री को मनाने का प्रयास किया, मगर वह इंस्पेक्टर को तत्काल हटाए जाने की मांग पर अडिग रहीं. मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कोतवाली प्रभारी पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठा एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह योगी आदित्यनाथ की सरकार है, यहां समाजवादी पार्टी जैसा शासन नहीं चलेगा. जहां राजनीतिक द्वेष के चलते झूठे मुकदमे दर्ज किए जाएं.

मंत्री पिछले 5 घंटे से कोतवाली में धरने पर बैठी हैं. तेज बारिश के बावजूद उन्होंने धरना समाप्त करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक इंस्पेक्टर सतीश सिंह को पद से हटाया नहीं जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और कोतवाली क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Advertisements