रायबरेली पहुंची राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी, अधिकारियों संग बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

रायबरेली: राज्यमंत्री ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश शासन विजय लक्ष्मी गौतम का आगमन जनपद में हुआ. पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गॉड ऑफ ऑनर के बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

श्रीमती लक्ष्मी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने आम जनमानस के स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से संबंधित जितनी भी योजनाएं चालू की हैं, उन सबका लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए. कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे तथा आम जनमानस में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए.

उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के आच्छादन एवं प्रगति की गुणवत्ता का निरीक्षण गांव में जाकर करते रहें। लाभार्थियों का फीड बैक भी अवश्य प्राप्त करें.

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धि लाल,शिवेंद्र सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement