चित्रकूट में मंदाकिनी की सफाई में उतरे राज्य मंत्री, हादसे में टूटा हाथ… अब चल रहा इलाज

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंदाकिनी नदी उतरकर हाथों से सफाई की. इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. करीब एक घंटे तक चले इस अभियान के दौरान एक हादसे की खबर भी सामने आई है, जिसमें राज्य मंत्री रामकेश निषाद का हाथ टूट गया है. राज्यमंत्री निषाद भी मंदाकिनी नदी सफाई अभियान में शामिल हुए थे. इस बीच वह असंतुलित होकर फिसल गए और इसमें उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया.

Advertisement

चित्रकूट में रविवार को दीनदयाल शोध संस्थान के ‘मां मंदाकिनी स्वच्छता’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों के साथ मिलकर मंदाकिनी नदी के स्वच्छता अभियान में हाथ बटाया.स्वतंत्र देव सिंह ने रामघाट में मंदाकिनी नदी की सफाई की है, जो घाट किनारे जमे घास और सिल्ट को साफ किया है. एक चैन बनाकर कचरे को वहां से निकाला गया है.

इस सफाई अभियान में सैकड़ों की तादाद में हर वर्ग के लोग मौजूद रहे, जिन्होंने मंदाकिनी नदी की सफाई में अपना योगदान दिया है. जल शक्ति मंत्री का कहना है कि स्वच्छता अभियान में सरकार के साथ-साथ जन आंदोलन होना चाहिए. मंदाकिनी नदी में सफाई अभियान यूपी और एमपी प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा हैं. प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जन आंदोलन चलाकर मंदाकिनी को स्वच्छ और अविरल बनाया जाएगा.

राज्य मंत्री का टूटा हाथ

मंदाकिनी नदी सफाई अभियान में शामिल होने के लिए स्वतंत्र देव सिंह के अलावा जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद भी पहुंचे थे.अभियान एकदम ठीक-ठाक ढंग से चल रहा था कि इस बीच राज्य मंत्री रामकेश निषाद डिसबैलेंस होकर फिसल नदी में गिर गए, जिससे उनका सीधा टूट गया. आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हाथ में प्लास्टर करने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

Advertisements