Vayam Bharat

जहाजपुर प्रशासन ने दिखाई सख्ती, आज नहीं निकाला जाएगा कोई भी जुलूस

राजस्थान के शाहपुरा के जहाजपुर में प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय को बारावफात के मौके पर किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी है. प्रशासन ने ये फैसला शनिवार को इलाके में फैले सांप्रदायिक तनाव के देखते हुए लिया है.

Advertisement

प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जहाजपुर इलाके में दो पक्षों के बीच हुए तनाव के बाद बारावफात के मौके पर दूसरे समुदाय को किसी भी प्रकार का जुलूस ना निकालने का निर्देश दिया है.

वहीं, शनिवार को जलझूलनी एकादशी के मौके पर जहाजपुर में पीतांबर राय महाराज के (बेवाण) जुलूस पर पथराव के बाद इलाके में सांप्रदायिक तानव फैल गया और पथराव के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पथराव में एक महिला समेत कई युवकों जख्मी हो गए थे. घटना के बाद जुलूस में शामिल लोगों में दूसरे पक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलते ही जहाजपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोपीचंद मीणा घटनास्थल पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धार्मिक स्थल के बाहर धरने पर बैठ गए.

विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि जब तक पथराव करने वाला आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे और कस्बे में भगवान के जल विहार का जुलूस नहीं निकलेगा. इस घटना से जहाजपुर कस्बे में तनाव व्याप्त हो गया है. कस्बे के बाजार बंद हो गए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

वहीं, मौके पर पुलिस उप अधीक्षक अजीत सिंह मेघवंशी, थाना प्रभारी राम बना समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है. साथ ही अजमेर रेंज के डी आई जी ओम प्रकाश ने बताया था कि शाहपुरा से पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ जहाजपुर पहुंच रहे है. स्थिति नियंत्रण में है और आरोपियों का पता लगाने में पुलिस टीमें जुटी है.

Advertisements