चेन्नई एयर शो में दम घुटने से 5 लोगों की मौत, 230 लोग अस्पताल में भर्ती

चेन्नई में इंडियन एयरफोर्स की 92वीं एनिवर्सरी के अवसर पर बड़ा हादसा हो गया है. सूत्रों के अनुसार मरीना बीच पर हुए आईएएफ के एयर शो में भीड़ की वजह से दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई है. गर्म मौसम होने और अधिक भीड़ की वजह से यह घटना हुई है. करीब 230 लोगों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है.

एयर शो देखने के लिए इतनी ज्यादा भीड़ पहुंच गई थी कि मरीना से शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम भी हो गया था और वाहन एक ही स्थान पर काफी समय तक खड़े रहे. ट्रैफिक जाम की वजह से एयर शो देखकर वापस लौट रहे लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद पहुंचाया गया था अस्पताल

सूत्रों के मुताबिक, एयर शो देखने पहुंचे लोगों में से जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें शुरू में डिहाइड्रेशन की शिकायत मिली थी. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई. डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा. घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

भीड़ ज्यादा होने से लंबा ट्रैफिक जाम

एयर शो का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच हुआ था. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे. एयर शो के खत्म होने के बाद पूरी भीड़ एक साथ बाहर निकली. इसी बीच दम घुटने की वजह से कुछ लोग बीमार पड़ गए. माना जा रहा है कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

राफेल ने भी दिखाया अपना युद्धकौशल

एयर शो में राफेल समेत भारतीय वायुसेना के कई लड़ाकू विमानों ने अपना रणकौशल दिखाया. लड़ाकू विमानों ने मरीना के आसमान में अपनी वायुशक्ति और युद्ध-कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए लोगों को अपनी ताकत का आभास कराया. माना जा रहा है कि रविवार की छुट्टी होने की वजह से भारी संख्या में लोग एयर शो देखने पहुंचे थे.

Advertisements
Advertisement