प्रदेश के बागपत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां डिप्टी सीएमओ और जिला टीबी अधिकारी डॉक्टर यशवीर सिंह व उनके परिवार को खाने में टीबी का बैक्टीरिया देकर मारने की कोशिश की गई. जिसका एक ऑडियो भी सामने आया है. यह साजिश उनके विभाग में कार्यरत मुशीर और जब्बार नाम के युवकों ने रची थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि टीबी, एचआईवी कोऑर्डिनेटर जब्बार खान और लैब टेक्नीशियन मुशीर अहमद ने डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर सिंह के खाने में एमडीआर टीबी के मरीज के बलगम के जीवाणु व अन्य घातक रसायन खाने में मिलने की कोशिश की थी. घटना के सामने आने के बाद से मुशीर और जब्बार फरार हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
खाने और पानी में बलगम मिलाने को कहा:
जब्बार खान और मुशीर अहमद ने डिप्टी सीएमओ यशवीर सिंह के सफाई कर्मचारी टिंकू को खाने व पीने के पानी में टीबी मरीज का बलगम व अन्य केमिकल मिलाने के लिए कहा था. टिंकू ने ही दोनों की कॉल रिकॉर्डिंग डिप्टी सीएमओ यशवीर सिंह को देकर किया मामले का खुलासा किया.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
डॉ यशवीर सिंह की तहरीर पर स्थानीय में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने आरोपी जब्बार खान और मुशीर अहमद के खिलाफ बीएनएस की धारा 105/ 62/ 61 (2) के तहत केस दर्ज किया है. मुशीर 2004 से यहां काम कर रहा है. दूसरा कर्मचारी जब्बार है जो टीवी और एचआईवी कोऑर्डिनेटर के पद पर 2013 से कार्यरत हैं.