Vayam Bharat

स्कूली लड़कों ने एक दूसरे को भेजे ऐसे मैसेज, जमकर कटा बवाल, लगानी पड़ी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक स्कूली छात्र और दूसरे छात्र की चैट का स्क्रीनशॉट सामने आया को बवाल मच गया. यहां दोनों एक-दूसरे के धर्मों के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे. सोमवार शाम इसको लेकर तनाव पैदा होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है.

Advertisement

दोनों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में दूसरे बच्चे के घर को घेर लिया. यहां किसी सामुदायिक अराजकता से बचने के लिए पुलिस को बड़ी संख्या में जवानों को तैनात करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने चैट में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बच्चे की गिरफ्तारी की मांग की.

‘अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने कहा, ‘विभिन्न समुदायों के दो बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ते थे और एक-दूसरे के धर्मों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों वाले मैसेज भेज रहे थे.

अधिकारी ने कहा, ‘जैसे ही छात्रों की चैट से जुड़ी खबर फैली तो शाम का समय होने के कारण दोनों में से एक छात्र के घर के बाहर बड़ी भीड़ जमा हो गई. घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है. त्रिपाठी ने कहा कि शांति बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है. चल रहे त्योहारी सीज़न के कारण क्षेत्र में सुरक्षा लगाई गई है.

नानपारा कस्बे के निवासी रहमत अली हाशमी की शिकायत पर स्थानीय थाने में बच्चे के खिलाफ धारा 298 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना), धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और धारा 353 (सार्वजनिक शरारत पैदा करने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें, यह घटना गाजियाबाद स्थित पुजारी यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन और तनाव के बीच हुई है.

Advertisements