Vayam Bharat

बरेली: बारावफात के जुलूस निकालने पर बवाल, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ की नारेबाजी

बरेली में बारावफात के अंजुमन जूलुस निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर नई परंपरा शुरू करने का आरोप लगाते हुए अंजुमन जुलूस नहीं निकलाने दिया, जिसके बाद दूसरे पक्ष ने रात में सड़क पर नारेबाजी शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बारावफात के अंजुमन जुलूस निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. एक पक्ष नई परंपरा के साथ अंजुमन जुलूस निकला रहा था, तभी दूसरे पक्ष ने इस पर आपत्ति जताते हुए जुलूस को नहीं निकलने दिया. इसके बाद दूसरे समुदाय को लोगों ने एक पक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

इसके बाद दूसरे समुदाय ने नए रूट से यात्रा को निकालने की मांग की तो पुलिस ने उन्हें मंजूरी देने से इनकार कर दिया. बता दें कि पिछले साल कांवड़ यात्रा में लेकर इसी इलाके में बवाल हुआ था.

Advertisements