उत्तर प्रदेश के देवरिया में 4 सितंबर को CCTV में कैद कक्षा आठ की दो छात्राओं से हुई छेड़खानी में फरार चल रहे मनचलों की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने हाफ एनकाउंटर के बाद दो आरोपियों को पकड़ लिया है. दोनों के पैर में गोली लगी है. जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. पकड़े गए मनचलों के नाम रितिक यादव और धीरज पटेल हैं. दोनों थाना तरकुलवा के बंजरिया के रहने वाले हैं.
यूपी के जिला देवरिया में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले दो शोहदों को पुलिस एनकाउंटर में गोली लगी। धीरज पटेल और रितिक यादव गिरफ्तार हैं। इनके 2 साथी फरार हैं। pic.twitter.com/RthcrjaFhb
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 7, 2024
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
थाना तरकुलवा क्षेत्र की रहने वाली कक्षा 8 में पढ़ने वाली दो बच्चियां शुक्रवार को साइकिल से परीक्षा देकर वापस घर लौट रहीं थीं. इसी दौरान स्कूल से महज 500 मीटर की दूरी पर एक बाइक पर सवार चार मनचले आते हैं और बाइक रोककर तीन लड़के उतरते हैं. इसके बाद बच्चियों से छेड़खानी करने लगते हैं. इस पर बच्चियां चिल्लाते हुए जान बचाते हुए खेत में गिर जाती हैं.
बच्चियों के चिल्लाने से मनचले भाग निकलते हैं. इसमें से कुछ के चेहरे पर गमछा बंधे रहते हैं. यह पूरी घटना CCTV में कैद हो जाती है. देवरिया पुलिस की 5 टीमें इनके गिरफ्तारी के लिए लगाई जाती हैं. जिसमें एसओजी टीम भी शामिल है. रविवार की रात पुलिस को सूचना मिलती है कि दो आरोपी धीरज पटेल पुत्र राधाकृष्ण पटेल और रितिक यादव पुत्र दीनानाथ यादव सिरसिया घोठा मार्ग से कहीं जा रहे हैं.
सूचना पर घेराबंदी के दौरान बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों के पैर में लग गई. जिनको अस्पातल में भर्ती कराया गया है. इनके पास से दो तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक देवरिया के थाना तरकुलवा इलाके में 005 ब्रदर्स के नाम से लड़कों का एक गैंग है, जो आए दिन स्कूली छात्राओं से छेड़खानी करता है. पहले यह गैंग रॉयल ब्रदर्स के नाम से था. लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद गैंग ने नाम बदल लिया था. हालांकि, इस ग्रुप को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.