उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, ट्रक और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत होने से मिर्जापुर में एक्सीडेंट हो गया. यह हादसा मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास हुआ है. हादसे में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर पर कुल 13 मजदूर सवार थे. औराई के तिवरी गांव से ढलाई कर वाराणसी घर के लिए लौट रहे थे. हादसे के दौरान मौके पर ही 10 मजूदरों की मौत हो गई.
VIDEO | Uttar Pradesh: Several people died after a truck collided with a tractor in Mirzapur earlier today.
(Full videos available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/CQUGOxpQWY
— Press Trust of India (@PTI_News) October 4, 2024
सड़क हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर जाम लगा दिया. इसके बाद प्रशासन नाराज लोगों को मनाने की कोशिश कर रहा है.
पुलिस की तरफ से बताया गया कि भदोही से बनारस की तरफ जा रहे ट्रैक्टर को ट्रक ने टक्कर मारी है. सूचना मिलने के बाद हम लोग वहां पर पहुंचे और बचाव का कार्य शुरू किया गया. ट्रैक्टर पर 13 लोग सवार थे, जिनमें से 10 की मौके पर मौत हो गई और घायलों को अस्पताल भेजा गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है और जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.