यूपी के लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी के नेता ने बीजेपी विधायक पर सहकारी समिति के चुनाव में उनका नामांकन पत्र छीन लेने का आरोप लगाया है. एसपी नेता ने आरोप लगाया कि स्थानीय भाजपा विधायक मंजू त्यागी ने फूलबेहड़ सहकारी समिति के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान चुनाव अधिकारियों से दस्तावेज छीन लिए. अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह घटना फूलबेहड़ में सहकारी समितियों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान हुई. घटना का वीडियो सामने आने के बाद इस पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है और बीजेपी पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी राज में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, अराजकता का माहौल है. सरकार के संरक्षण में भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली है. भाजपा चुनावी प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ कर रही है और लोकतंत्र पर कब्ज़ा करना चाहती है. अखिलेश ने बीजेपी पर छल, बल और गुंडागर्दी से हर पद पर जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश का आरोप लगाया.
दरअसल, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल, सपा जिला अध्यक्ष रामपाल यादव और पूर्व सपा विधायक रामसरन ने श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक मंजू त्यागी पर गुरुवार को एसडीएम की मौजूदगी के बावजूद उम्मीदवार के नामांकन पत्र को छीनकर नॉमिनेशन प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप लगाया.
ये वीडियो लखीमपुर खीरी का है। गन्ना समिति का चुनाव होना था। तमाम लोगों ने चुनाव के लिए पर्चा भरा था। अफसर चेक कर रहे थे। तभी बीजेपी विधायक मंजू त्यागी मैडम की एंट्री होती है। मैडम इतनी तेजी से सारे पर्चे लेकर निकलती हैं कि अफसर को कुछ समझ ही नहीं आता। pic.twitter.com/G1TrHtTIh4
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) September 12, 2024
सपा के नेता का दावा, सभी कागजात छीन लिए
पटेल ने दावा किया कि उनके उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और सबूत उपलब्ध कराए हैं, लेकिन मंजू त्यागी ने इस प्रक्रिया को रोकने के लिए हस्तक्षेप किया. इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट से मिलने की घोषणा की है. उन्होंने बीजेपी विधायक की इस हरकत की आलोचना करते हुए इसे भाजपा नेताओं द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का प्रयास बताया.
रिटर्निंग ऑफिसर ने टिप्पणी से किया इनकार
वहीं रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि 16 नामांकन पत्र खरीदे गए थे, लेकिन गुरुवार को कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया. उन्होंने विधायक मंजू त्यागी पर लगे आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
वहीं समाजवादी पार्टी के आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं पर नामांकन प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी पैदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि मंजू त्यागी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बुलाए जाने के बाद घटनास्थल पर पहुंची थीं.
बीजेपी ने आरोपों से किया इनकार
सुनील सिंह ने विधायक मंजू त्यागी के खिलाफ नामांकन पत्र छीनने के आरोपों से इनकार कर दिया. बता दें कि मंजू त्यागी लखीमपुर खीरी जिले के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं.