Vayam Bharat

बीजेपी नेता की बिगड़ी तबीयत तो सपा सांसद लालजी वर्मा ने किया पोस्ट, गरमाई सियासत

अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसी बीच बीजेपी नेता अवधेश द्विवेदी की अचानक तबीयत खराब हो गई है. बता दें कि अवधेश द्विवेदी कटेहरी से टिकट के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. कहा तो यहां तक जा रहा है कि अवधेश द्विवेदी को टिकट न मिलने का सदमा लगा है. हालांकि उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

अवधेश के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, तो चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया. इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद लालजी वर्मा ने अवधेश द्विवेदी की अस्पताल की फोटो लगाकर X पर पोस्ट कर दिया और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. लालजी वर्मा के इस पोस्ट के बाद जिले के बीजेपी नेताओं में खलबली मच गई.

कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में लालजी वर्मा और अवधेश द्विवेदी राजनीति के धुर विरोधी के रूप में जाने जाते हैं. अवधेश द्विवेदी शुरू से बीजेपी की राजनीति करते आए हैं, वहीं लालजी वर्मा पहले बसपा में थे, लेकिन बसपा से निकाले जाने के बाद लगभग पिछले तीन साल से वह सपा की राजनीति कर रहे हैं.

इतना ही नहीं, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में अवधेश द्विवेदी लालजी वर्मा से ही चुनाव हारे थे. 2017 में लालजी वर्मा ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और अवधेश द्विवेदी को लगभग 6300 वोटों से हराया था, जबकि 2022 के चुनाव में लालजी वर्मा सपा के टिकट पर चुनाव लड़े और उन्होंने इस चुनाव में भी अवधेश द्विवेदी को 7300 मतों से हराया था.

लालजी वर्मा के पोस्ट के बाद भाजपा नेताओं के पोस्ट भी आने लगे. भाजपा एमएलसी हरिओम पांडेय ने भी पोस्ट कर लिखा कि उत्तम स्वास्थ्य कामना करता हूं, प्रभु श्रीराम आपको जल्दी स्वस्थ करें. इसके साथ ही भाजपा के कोई छोटे-बड़े नेताओं ने भी अवधेश द्विवेदी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

Advertisements