सहारनपुर में डिप्टी सीएम का बयान- केशव प्रसाद मौर्य ने नए बजट को प्रदेश के विकास के लिए बताया महत्वपूर्ण

सहारनपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नए बजट को प्रदेश के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बजट किसानों, युवाओं और महिलाओं को समर्पित है और डबल इंजन की सरकार इसे और मजबूती प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाएं प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं. इसी का नतीजा है कि बीते वर्षों में लाखों लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं.

Advertisement

 

सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता के साथ ही उद्यमिता को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे प्रदेश को देश के आर्थिक विकास का केंद्र बनाया जा सके. बजट में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 5 करोड़ रुपये तक के निवेश को प्रोत्साहित किया गया है, वहीं स्वरोजगार के लिए 12 लाख रुपये तक की सहायता की घोषणा की गई है. सरकार का ध्यान युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण पर है. डिजिटल क्रांति के माध्यम से रोजगार के नए अवसर बनाए जा रहे हैं.

 

2014 से पहले देश के बुनियादी ढांचे की स्थिति कमजोर थी, लेकिन अब रेलवे, सड़क, और हवाई नेटवर्क को तेजी से विकसित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ का जिक्र करते हुए बताया कि 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लिया था. उत्तर प्रदेश धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बन चुका है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है. योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताते हुए कहा कि विपक्ष की सरकारों में भ्रष्टाचार और कुशासन चरम पर था. समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन दलों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को खराब किया था, जिसे अब सुधारा जा रहा है.

 

Advertisements