औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले औरंगाबाद के अलग-अलग थानों में फेरबदल किया गया है, ताकि विधि व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त किया जा सके. पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल ने सात थानों में नए थानेदारों की तैनाती कर दी है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आदेश जारी किया गया है और सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द रिपोर्ट करने को कहा गया है. इस दौरान प्रशांत कुमार सिंह को गोह थाना का कमान सौंपा गया है. वहीं संजीत कुमार को रिसियप, अजय बहादुर सिंह को टंडवा, अमरजीत चौधरी को बड़ेम एवं मनीष कुमार को देवकुंड थानाध्यक्ष बनाया गया है.
जबकि, जिला आसूचना इकाई में आकाश कुमार को उपहारा थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है. पुलिस केंद्र में पदस्थापित अंजली कुमारी को महिला थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस केंद्र में पदस्थापित राजीव कुमार व रणविजय सिंह को जिला आसूचना इकाई भेजा गया है. विदित हो कि पिछले दिनों आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों को एक जिला से दूसरे जिला ट्रांसफर किया गया था. जिसमें जिले के कई थानों में थाना अध्यक्ष का पद खाली था. यह कदम जिले के विभिन्न थानों और ईकाइयों में कार्यकुशलता बढ़ाने और बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है.
एसपी ने बताया कि इन तबादलों का मुख्य उद्देश्य जिले में पुलिसिंग व कानून व्यवस्था को मजबूत करना और थानों की व्यवस्था को बेहतर बनाना है. जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि थाना अध्यक्षों के रूप में पदस्थापित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे 24 घंटे के भीतर अपने नये पदस्थापन स्थल पर योगदान सुनिश्चित करें.