स्टेशन बंद, गाड़ियों की एंट्री पर पाबंदी, रास्ते से लौटाए जा रहे लोग… महाकुंभ की भीड़ से प्रयागराज में त्राहिमाम

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. इसके चलते बॉर्डर जिले से लोगों को लौटाया जाने लगा है. वहीं, प्रयागराज के संगम स्टेशन को 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है.

Advertisement

प्रयागराज शहर में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लोग ट्रेन में टिकट नहीं मिलने के चलते पर्सनल वाहन से भी आ रहे हैं. जिसकी वजह से शहर में रात में भी जाम लग रहा है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे श्रद्धालुओं के वाहनों से पूरा शहर जाम हो गया है.

भीड़ के चलते लोग घंटों जाम में फंस जा रहे हैं. जिसके चलते उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जाम में सबसे ज्यादा बुजुर्गों और बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि अगर लोग जाम में फंस जा रहे हैं तो कार और ड्राइवर छोड़कर पैदल ही निकल जा रहे हैं. संगम में आस्था की पुण्य डुबकी लगाने के लिए मेला क्षेत्र में यात्रियों की भारी भीड़ एकत्रित हो रही है. ये तस्वीर संगम क्षेत्र की है. आप इस तस्वीर में यात्रियों की भीड़ देख सकते हैं.

प्रयागराज जंक्शन पर हर दिन बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं. जिसके चलते स्टेशन से बाहर आने वाली सड़कों पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. इस तस्वीर में स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्रियों को पुलिस अधिकारी रास्ता बता रहे हैं.

ये तस्वीर भी प्रयागराज जंक्शन के मुख्य मार्ग की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी द्वारा यात्रियों को आराम से आगे बढ़ने की बात कही जा रही है. अधिकारी द्वारा ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि भीड़ एक जगह पर एकत्रित न होने पाए और भगदड़ जैसी स्थिति न उत्पन्न होने पाए. भीड़ को देखते हुए प्रयागराज स्टेशन से ऑटो और ई-रिक्शा को बंद कर दिया गया है. ऐसे में स्टेशन उतरने वाले लोग पैदल ही संगम की तरफ चल दे रहे हैं.

संगम जाने के लिए चुंगी के फ्लाईओवर और अलोपीबाग मंदिर, सोहबतियाबाग, बैंक रोड, झूंसी, नैनी, फाफामऊ में भीषण जाम लग गया है. ऐसे में लोगों को 20 मिनट की दूरी तय करने में 3 घंटे से भी ज्यादा का समय लग रहा है.

Advertisements