राम जन्मभूमि परिसर में अब रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की भी एक प्रतिमा लगाई जाएगी. मंदिर निर्माण समिति और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी इसके लिए सहमति दे दी है. राम मंदिर के प्रथम तल पर भगवान श्रीराम के दरबार की स्थापना के लिए मशहूर चित्रकार वासुदेव कामत प्रतिमा की डिजाइन को तैयार कर रहे हैं. मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में राम जन्मभूमि परिसर के विकास को लेकर मंथन किया गया. इनके क्रियान्वयन के लिए निर्माण समिति ने जिम्मेदारी भी तय कर दी है.
निर्माणधीन राम मंदिर के अधूरे कार्यों को दिसंबर 2024 के पहले पूरा करने की तैयारी है. प्रथम तल पर भगवान श्री राम दरबार को स्थापित करने की योजना पर भी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने मशहूर चित्रकार वासुदेव कामत से संपर्क कर उन्हें जिम्मेदारी दी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रथम तल पर राम दरबार स्थापित किया जाएगा. वासुदेव कामत ही दरबार के लिए प्रतिमा तैयार कर रहे हैं. विग्रहों का चयन हो चुका है. परिसर के यात्री सुविधा केंद्र में गोस्वामी तुलसीदास की एक प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
राम जन्मभूमि परिसर में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के लिए 500 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी तैयार किया जाएगा. इसमें सभी प्रकार की सुविधा और कुछ महत्वपूर्ण लोगों के रुकने की भी व्यवस्था बनाई जाएगी. एक साथ करीब 500 लोग इसमें बैठ सकेंगे.
15 दिन के अंदर ऑडिटोरियम को तैयार करने का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया जाएगा. इसके पहले एक्सपर्ट के द्वारा भूमि परीक्षण का कार्य किया जा रहा है. ऑडिटोरियम का नक्शा तैयार कर दिया गया है और जल्दी ही राजकीय निर्माण निगम के द्वारा निर्माण प्रारंभ होगा.