रायबरेली: जिले के गौरव, गरीबों के मसीहा, पूर्व विधायक स्व. अखिलेश सिंह की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को अमावां ब्लाक कार्यालय तकिया चौराहा में प्रतिमा अनावरण, भव्य श्रद्धांजलि सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन तथा समर्थक सम्मिलित हुए और स्व. अखिलेश सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम में विशेष रूप से धर्मपाल सिंह संगठन महामंत्री भाजपा, संजय राय प्रदेश महामंत्री भाजपा, राकेश सचान, प्रभारी मंत्री, मयंकेश्वर शरण सिंह,राज्यमंत्री,प्रतिभा शुक्ला राज्यमंत्री का स्वागत एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन स्व. अखिलेश सिंह की पत्नी व ब्लाक प्रमुख अमावां वैशाली सिंह एवं विधायक अदिति सिंह द्वारा किया गया. इस अवसर पर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि स्व. अखिलेश सिंह का जीवन जनता की सेवा को समर्पित था. उनकी स्मृतियाँ सदैव प्रेरणादायक रहेंगी.
श्रद्धांजलि सभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा और सभी ने स्व. अखिलेश सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया. उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के कैम्पों के माध्यम से योजनाओं का लाभ लाभार्थियों कोे सीधे दिलाया गया.
इस मौके पर सलोन विधायक अशोक कोरी, पूर्व विधायक राम लाल अकेला पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह, पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्वीलाल पासी, सुशील शर्मा, रामदेव पाल, दिलीप यादव, राघवेन्द्र सिंह, विजय बाजपेयी, आरबी सिंह, देेवेन्द्र बहादुर सिंह आदि शामिल रहे.