संभल के इन चौराहों पर लगेगी पृथ्वीराज चौहान, भगवान परशुराम और अटल बिहारी की प्रतिमा, सपा विधायक इकबाल महमूद ने किया विरोध, बताई ये वजह

उत्तर प्रदेश में संभल नगर पालिका ने शहर के सौंदर्यीकरण अभियान के तहत प्रमुख चौराहों पर प्रमुख हस्तियों की प्रतिमाएं लगाने का प्रस्ताव पारित किया है. भाजपा पार्षद चंचल सनी गुप्ता ने न्यूज एजेंसी को बताया कि नगर निकाय की हाल ही में हुई बैठक में उन्होंने चंदौसी चौराहे पर पृथ्वीराज चौहान, शंकर चौराहे पर भगवान परशुराम, सद्भावना पार्क के पास अहिल्याबाई होल्कर, मोहल्ला ढेर पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी और नखासा चौराहे के पास एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमाएं लगाने का प्रस्ताव रखा गया था.

Advertisement

चंचल सनी गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया है और पृथ्वीराज चौहान, भगवान परशुराम और अहिल्याबाई होल्कर सहित तीन प्रतिमाओं पर काम शुरू हो चुका है, जिन्हें सबसे पहले लगाए जाने की उम्मीद है. हालांकि, स्थानीय समाजवादी पार्टी (एसपी) विधायक इकबाल महमूद ने इस फैसले की आलोचना की है.

मीडिया से बात करते हुए इकबाल महमूद ने कहा, “हालांकि मैं प्रस्ताव के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन चौराहों पर प्रतिमाएं लगाने पर रोक लगाने वाला सुप्रीम कोर्ट का आदेश है और प्रस्तावित कदम उस आदेश की अवहेलना होगी.” उन्होंने कहा, “मैंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की एक प्रति जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को भेज दी है. मैं प्रतिमाएं लगाने के खिलाफ नहीं हूं. मैं शीर्ष अदालत के आदेश के संभावित उल्लंघन के खिलाफ हूं.”

वहीं, सपा विधायक के विरोध को खारिज करते हुए भाजपा पार्षद चंचल सनी गुप्ता ने कहा, “एक बार जब नगर निगम बोर्ड ने प्रस्ताव पारित कर दिया है, तो विधायक के पास मामले में हस्तक्षेप करने का कोई आधार नहीं है.”

संभल नगर पालिका के एक अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी ने न्यूज एजेंसी से पुष्टि की कि प्रतिमा स्थापना का प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित किया गया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में महमूद की चिंताओं पर तिवारी ने कहा कि स्थापना का काम नियमों के अनुसार आगे बढ़ेगा.

Advertisements