इटावा: पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंदिर से चोरी की घटना का सफल अनावरण किया है. पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई मूर्तियां और अन्य सामान बरामद किए हैं.
12 फरवरी 2025 को महंत जगदीश नारायण आचार्य ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11/12 फरवरी की रात को उनके मंदिर से प्राचीन मूर्तियां और अन्य सामान चोरी हो गए हैं.
पुलिस की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया और चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे. 15 फरवरी 2025 को पुलिस टीम ने 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने मंदिर में चोरी करने की बात स्वीकार की.
बरामदगी
पुलिस ने चोरों के कब्जे से 2 लड्डू गोपाल की मूर्ति, 1 राधिका जी की मूर्ति, 1 चक्र, 1 शंख, त्रिशूल, शंखचक्र, 1 जोड़ी पीली चुनरी, 1 चांदी का हार, 1 माला, 1 सोने की नथुनी, 1 सोने के कुंडल, 1 तमंचा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
500 वर्ष पुरानी मूर्तियां बरामद
बरामद मूर्तियों में 500 वर्ष पुरानी मूर्तियां भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि बरामद मूर्तियों की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये है.
गिरफ्तार अभियुक्त
आशू उर्फ आशीष,गौतम,कृष्णा उर्फ लालू उर्फ मठा का आलू,गौरव उर्फ गोलू,अमन
पुलिस टीम को मिला इनाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने पुलिस टीम को 15,000 रुपये से पुरस्कृत किया है। मुख्य आरक्षी महेन्द्र तथा आरक्षी निवेश को 1,000-1,000 रुपये की नकद राशि से भी सम्मानित किया गया है.