इंदौर: राऊ पुलिस ने कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त और केश व शिल्पी विभाग के अध्यक्ष के खिलाफ महिला से अभद्रता और मारपीट करने का मामला दर्ज किया है. केश एवं शिल्पी विभाग के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा पर महिला के साथ अभद्रता करने और मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं. इन्हीं आरोपो के धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
रेस्टोरेंट को लेकर हुआ विवाद
इस मामले को लेकर बताया गया कि राऊ थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट के विवाद को लेकर ये आरोप लगाए गए हैं. कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा का कथित तौर पर अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी से रेस्टोरेंट को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच जब महिला रेस्टोरेंट पर सफाई कराने पहुंची तो विवाद हो गया.
वीडियो के आधार पर किया गया प्रकरण दर्ज
महिला ने नंदकिशोर वर्मा पर बदसलूकी करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ने राऊ पुलिस के सामने एक वीडियो भी प्रस्तुत किया है, जिसके आधार पर फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. इस पूरे मामले में राऊ थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने कहा, ” पूरे ही मामले में प्रारंभिक तौर पर महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जाएगी.”