उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में अपनी सहेली को प्रेमी युवक से दूर रहने की सलाह देना एक लड़की को भारी पड़ गया है. सहेली के प्रेमी ने लड़की पर जानलेवा हमला कर दिया है. गंभीर रूप से घायल लड़की को इलाज के लिए महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. लड़की बस्ती जिले की रहने वाली है. आरोपी ने युवती पर चाकू से हमला किया था, जिसके बाद वह खून से लथपथ हो गई थी.
अंबेडकरनगर के टांडा थाना क्षेत्र से एक युवती पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है. पीड़िता की पहचान आरती के रूप में हुई है, जो कि बस्ती जिले के चिल्ला बाजार इलाके की रहने वाली है. वह अंबेडकरनगर नगर के टांडा इलाके में रहकर एक दुकान करती थी और कुछ ही दूरी पर किराए पर कमरा लेकर रह रही थी. गुरुवार देर शाम जब वह अपने कमरे पर जा रही थी इसी बीच एक युवक ने उसे रोककर उसकी गर्दन और हाथ पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
स्थानीय लोगों ने बचाई युवती की जान
हमला होते देख स्थानीय लोगों ने लड़की को बचाया और युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल ले गई., जहां से लड़की को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. हमला करने वाले युवक की पहचान छज्जापुर के रहने वाले असगर के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, आरती की एक सहेली का अफेयर असगर के साथ चल रहा था. आरती को यह बात पसंद नही थी. आरती ने अपनी सहेली को असगर से दूर रहने की सलाह दी थी.
जाचं में जुटी पुलिस
यह बात असगर को बुरी लगी. इसी बात से नाराज हो कर असगर ने गुरूवार की देर शाम आरती पर हमला कर दिया. हालांकि, पुलिस अभी हमला के कारणों पर कुछ नही कह रही है. मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है.