बिजनौर में जूता चुराई बनी बवाल की वजह: दूल्हा बना बंधक, बारात लौटी खाली हाथ, 24 घंटे बाद टूटा निकाह

 

Advertisement

बिजनौर : नजीबाबाद के गढ़मलपुर इलाके में एक शादी समारोह उस वक्त बवाल का कारण बन गया जब जूता चुराई की रस्म के दौरान दुल्हन पक्ष ने जूते लौटाने के बदले 50 हजार रुपये की मांग रख दी. दूल्हा पक्ष ने इतनी बड़ी रकम देने से इनकार करते हुए 5 हजार रुपये देने की बात कही. यही मामूली सी बात धीरे-धीरे बड़ा विवाद बन गई.

दूल्हा पक्ष का आरोप है कि दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की. वहीं दुल्हन पक्ष का कहना है कि दूल्हे ने दहेज में स्विफ्ट कार की मांग की और दो लाख रुपये का चेक भी लिया. इस दौरान लड़के वालों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिससे बात और बिगड़ गई.

झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका। अंततः बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई. 24 घंटे की मशक्कत के बाद, दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों के बीच आपसी बातचीत के बाद फैसला हुआ और दूल्हे ने दुल्हन को तलाक दे दिया.

Advertisements