Left Banner
Right Banner

ब्यावर में स्टील सरिया चोरी का पर्दाफाश: 9 आरोपी गिरफ्तार, रिमोट-चिप के साथ गिरोह पकड़ाया

ब्यावर: आनन्दपुर कालू थाना पुलिस को ट्रेलरों से स्टील सरिया चोरी के प्रकरण में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 37 टन स्टील सरिया, तीन वजन कांटे की चिप और तीन रिमोट बरामद किए हैं.

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा (RPS) तथा वृत्ताधिकारी जैतारण सतेन्द्र नेगी (RPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी विजय सिंह एवं उनकी टीम द्वारा की गई. इस पूरे प्रकरण में अब तक कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

डीएसपी ने बताया कि फरियादी धीरेन्द्रसिंह, एडमिन हेड, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (यूनिट बलाड़ा) ने दिनांक 18 सितम्बर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमे बताया गया  कि ट्रेलर चालक रास्ते में प्रत्येक ट्रेलर से 5 से  7 टन स्टील सरिया उतारकर कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं.

इस चोरी से कंपनी को लगभग 22 से 23 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है. पुलिस ने मामले की  गंभीरता को देखते हुए हुए विशेष टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए पूर्व में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 17 टन चोरी किया गया सरिया बरामद किया था.

आगे की जांच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर डिटेन किए गए संदिग्धों से गहन पूछताछ की गई, जिसमे चोरी की वारदात स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान  जितेन्द्रसिंह पुत्र नारायणसिंह सोलंकी (38), निवासी बांसा, थाना चारभुजा, जिला राजसमन्द,मोमिन अहमद पुत्र कल्लन खान, (34), निवासी समसुल मार्ग, जैतपुर एक्सटन पार्ट-2, दक्षिण-पूर्व दिल्ली के रूप में हुई है. अब तक इस प्रकरण में कुल 54 टन स्टील सरिया, 3 चिप और 3 रिमोट पुलिस द्वारा बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement