पति संग रोमांस नहीं करने दे रहा था सौतेला बेटा, गुस्से में मां ने…. दिल दहला देगी वारदात

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां एक महिला ने अपने सौतेले बेटे की चाकू घोंप कर हत्या कर दी है. इस वारदात से ज्यादा इसकी वजह हैरतंगेज है. दरअसल पिछले ही साल आरोपी महिला की शादी हुई थी. शादी के बाद वह जब भी पति के संग रोमांस के मूड में होती, उसका सौतेला बेटा बीच में आकर सो जाता था. इससे रोज रात वह मन मसोस कर रह जाती थी. लगातार आ रही इस समस्या से परेशान होकर इस महिला ने बच्चे को रास्ते से ही हटाने का फैसला कर लिया.

तीन दिन पहले आरोपी महिला एक शादी समारोह में जाने के बहाने बच्चे को लेकर निकली और सुनसान स्थान पर ले जाकर उसे चाकू घोंपकर मार डाला. वारदात के बाद वह शव को वहीं खेत में फेंककर घर आ गई. अगले दिन शव मिलने पुलिस ने मामले की जांच की और संदेह के आधार पर आरोपी महिला को हिरासत में लिया. इस दौरान सख्ती बरतते ही महिला ने वारदात कबूल करते हुए हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद करा दिया है. पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.

संदेह के आधार पर पकड़ी गई मां

मामला सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक यहां दस मई की सुबह एक 10 साल के बच्चे का शव मिला था. उसकी शिनाख्त कप्तान पुत्र हीरामणि खरवार के रूप में हुई थी. उसके शरीर पर कई जगह चाकू के गहरे घाव थे. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं मामले की जांच के लिए सोनभद्र एसपी अशोक कुमार मीणा ने अलग अलग टीमों का गठन किया था. इस दौरान संदेह के आधार पर पुलिस ने बच्चे के 20 वर्षीय सौतेली मां सोनमती को हिरासत में लिया.

हैरतंगेज खुलासा

पूछताछ में सोनमती ने बताया कि उसकी शादी जुलाई 2024 में हुई थी. अभी तक उसे कोई संतान नहीं है. आरोपी ने बताया कि शादी के बाद जब भी वह अपने पति संग रोमांस करने की सोचती, कप्तान उनके बीच में आकर सो जाता. इसकी वजह से उसे मन मसोस कर रह जाना पड़ता था. आरोपी सोनमती ने बताया कि वह बच्चे से पीछा छुड़ाना चाहती थी. इसी क्रम में उसने शादी के बहाने बच्चे को लेकर जाकर चाकू घोंप दिया. वारदात के बाद उसने चाकू को मौके पर ही तोड़कर फेंक दिया और घर लौट आई थी.

Advertisements
Advertisement