श्योपुर : जिले मे एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. यह कत्ल व्यक्ति के सौतेले बेटे ने किया है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पति पत्नी आपसी विवाद कर रहे थे. इसी वजह से उसकी हत्या हुई.
श्योपुर जिले के अगरा थाना क्षेत्र के चेंटीखेड़ा गांव मे शनिवार को एक व्यक्ति की उसके सौतेले बेटे ने लाठियों से निर्मम हत्या कर दी.जब इसकी जानकारी मृतक व्यक्ति के परिजनों को लगी तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी.सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तबतक आरोपी बेटा और उसकी मां मौके से भाग निकले.करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला और व्यक्ति का आपस में क्या संबंध है
पुलिस ने बताया कि नरेश आदिवासी निवासी चेटीखेड़ा की मौत बीते 7-8 साल पहले हो गई थी.उसकी पत्नी रामपति आदिवासी अपने बेटे सुनील आदिवासी के साथ रहती थी. तभी विधवा महिला रामपति आदिवासी के सम्पर्क महावीर का पुरा चेंटीखेड़ा निवासी संजय कुशवाह से हो गए. दोनों ने एक दूसरे का साथ भी रहने लगे बीते 7 सालों से बह एक दूसरे के साथ पति पत्नी के रूप में रह रहे थे.
आखिर इस मौत की क्या वजह रही
महिला रामपति आदिवासी और संजय कुशवाह का विवाद शनिवार को किसी बात को लेकर हो गया.तभी गुस्साए सौतेले बेटे सुनील आदिवासी ने डंडा लेकर अपने सौतेले पिता संजय कुशवाह के सिर में मार दिया.जिससे बह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई और करीब 12 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे और मां को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई.
एसडीओपी बोले मां और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
विजयपुर एसडीओपी राघवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि संजय कुशवाह मूलतः श्योपुर जिले की अगरा थाना इलाके के महावीर का पुरा चेंटीखेड़ा गांव का रहने वाला है. संजय की पत्नी का देहांत हो गया था.12 वर्ष पहले चेंटीखेड़ा गांव में एक आदिवासी महिला रामपति आदिवासी है.उसके पति नरेश आदिवासी का देहांत भी बीते 7-8 साल पहले हुआ था.महिला रामपति के साथ संजय कुशवाह बतौर पति पत्नी के रूप में रह रहे थे.
जानकारी मिली थी कि चार-पांच साल पहले कांवड़ लेकर लौटा था. तभी से संजय शराब का सेवन कर रहा था. उसी क्रम में महिला और उसके दूसरे पति का विवाद हो गया. पत्नी से ज्यादा विवाद बढ़ा तो महिला का लड़का सुनील आदिवासी बह करीब 20 साल का है. सुनील ने डंडा उठाया और संजय के सिर में लग गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जब मृतक के परिवार के लोगों को इसकी जानकारी लगी परिजन घटना स्थल पर मौके पहुंचे थे.पुलिस में आगे की कार्रवाई शुरू कर आरोपी ने बेटे की मां को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.