उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक सौतेली मां ने महज इसलिए 8 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी क्योंकि उसने भूख लगने पर रोटी मांग ली थी। आरोपी महिला ने पहले बच्चे को चिमटे से जलाया और फिर बेलन से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
यह वारदात श्रावस्ती के नवीन मॉडर्न डिगुरा जोत थाना क्षेत्र के फत्तूपुर गांव की है। मृतक बच्चे दीपक का पिता राजकुमार मुंबई में मजदूरी करता है और लंबे समय से घर से बाहर रहता है। दीपक गांव में अपनी सौतेली मां के साथ रह रहा था। घटना के दिन जब दीपक ने भूख लगने की बात कहते हुए रोटी मांगी तो महिला आग बबूला हो गई। गुस्से में उसने पहले उसे चिमटे से जलाया और फिर बेलन से बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। लगातार पिटाई के चलते दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।
बच्चे की मौत की खबर फैलते ही गांव में लोग इकट्ठा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को बुलाया और सभी सबूत इकट्ठा किए। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत की पुष्टि हो सके।
पुलिस ने आरोपी सौतेली मां को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। गांववालों से भी बयान दर्ज किए गए हैं। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश और दुख का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बेरहमी किसी भी मां से उम्मीद नहीं की जा सकती थी।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है और लोग मासूम दीपक के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।