Vayam Bharat

महाकुंभ में डुबकी लगाएंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन, साथ में करेंगी 15 दिन का कल्पवास

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, देश और दुनिया के करोड़ों लोग इस सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. इन मेहमानों के बीच लाखों विदेशी मेहमान यहां आध्यात्म की अनुभूति करने आ रहे हैं. इन्हीं विदेशी मेहमानों में एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल भी शामिल हैं. स्टीफ जॉब्स की पत्नी के साथ इंफोसिस फाउडेंशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति और जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल भी शामिल हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक एपल कंपनी के को-फाउडर रहे दिवंगत स्टीफ जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल प्रयागराज में शामिल होने के लिए आ रही हैं. वह यहां पर आकर कल्पवास करेंगी. उनके साथ ही कई और दिग्गज अरबपति महिलाएं भी रहेंगी जिनमें सुधा मूर्ति और सावित्री जिंदल जैसे नाम शामिल हैं. इनके अलावा बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचेंगी.

अरबपति हैं लॉरेन

एपल कंपनी में रहते हुए स्टीव जॉब्स ने नाम के साथ-साथ अरबों डॉलर भी कमाए थे. उनके निधन के बाद उनकी संपत्ति लॉरेन को मिली है. करीब 25 अरब डॉलर की संपत्ति की मालकिन लॉरेन पॉवेल 13 जनवरी को भारत पहुंचेंगी. पौण पूर्णिमा पर लॉरेन पॉवेल अन्य वीवीआईपी महिलाओं के साथ प्रथम डुबकी लगाएंगी और संगम की रेती पर कल्पवास भी करेंगी. निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में लॉरेन पॉवेल के ठहरने की व्यवस्था की गई है.

लॉरेन कल्पवास के दौरान 19 जनवरी से शुरू होने वाली कथा की पहली यजमान भी होंगी. लॉरेन पॉवेल 29 जनवरी तक शिविर में रहेंगी और इस दौरान वह सनातन को और भी करीब से जानेंगी. सुधा मूर्ति भी महाकुंभ में संगम में स्नान करेंगी, उनके ठहरने के लिए उल्टा किला के पास कॉटेज तैयार किया गया है. वहीं सावित्री देवी जिंदल, स्वामी अवधेशानंद व चिदानंद मुनि के शिविरों में ठहरेंगी. वहीं हेमा मालिनी जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के शिविर में ठहरेंगी.

Advertisements