प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 में शिरकत करने पहुंची एपल के को फाउंडर रहे स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स चर्चा में हैं. दरअसल वह भी मकर संक्रांति के पर्व पर पवित्र स्नान करने वाली थीं, लेकिन अब सामने आई खबरों के मुताबिक, उन्होंने स्नान नहीं किया है. इस बारे में उनके गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने जानकारी दी है. Apple के दिवंगत कोफाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पविल जॉब्स को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दूसरे दिन एलर्जी हो गई, लेकिन वह गंगा नदी में डुबकी लगाने की रस्म में हिस्सा लेंगी.
शिविर में कर रही हैं आराम
आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने मंगलवार को बताया, “वह (संगम में) डुबकी लगाने की रस्म में भाग लेंगी. वह मेरे शिविर में आराम कर रही हैं.” पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में भाग लेने के लिए सोमवार को प्रयागराज पहुंचीं. इस बार का महाकुंभ एक दुर्लभ खगोलीय घटना है और 144 सालों बाद ऐसा योग बन रहा है.
कल्पवास भी करेंगी पॉवेल
बता दें कि लॉरेन यहां कल्पवास भी करने वाली हैं और इस बारे में मीडिया बातचीत में आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि, ऐप्पल के सह-संस्थापक स्वर्गीय स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरिन पॉवेल जॉब्स प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल हो रही हैं.’ महाराज जी ने ही उन्हें अपना गोत्र भी दिया है और उनका नाम ‘कमला’ रखा है. वह उन्हें अपनी बेटी के समान मानते हैं. यह दूसरी बार है जब वह भारत आई हैं.
कथा में बनेंगी यजमान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 61 साल की लॉरेन यहां 13 जनवरी को आई हैं. महाकुंभ में लॉरेन पॉवेल जॉब्स के लिए ठहरने की व्यवस्था विशेष महाराजा डीलक्स कॉटेज में की गई है. वह निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में 29 जनवरी तक रहेंगी और सनातन धर्म को करीब से समझने का प्रयास करेंगी. इसके अलावा, वह 19 जनवरी से शुरू हो रही कथा की पहली यजमान भी होंगी.