ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल श्रीलंका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच श्रीलंका के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है. वह इस दौरे की पहली ही पारी में शतक जड़ने में कामयाब रहे. स्टीव स्मिथ के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली. इस शतक के साथ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने में उन्होंने सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.
स्टीव स्मिथ ने जड़ा शानदार शतक
कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो सही साबित हुआ. उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे. फिर स्टीव स्मिथ ने चौथे नंबर पर खेलते हुए एक कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 179 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का जड़ा. ये टेस्ट क्रिकेट में उनका 35वां शतक है. इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों पीछे कर दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दरअसल, श्रीलंका के महेला जयवर्धने, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, भारत के सुनील गावस्कर और पाकिस्तान के यूनिस खान ने टेस्ट में 34-34 शतक लगाए हैं. लेकिन स्टीव स्मिथ अब इन सभी दिग्गजों से आगे निकल गए हैं. स्टीव स्मिथ के लिए ये पारी अभी तक काफी खास रही है. इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट में अपने 10000 रन भी पूरे किए. वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज ही हैं.
ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी
बता दें, श्रीलंका में स्टीव स्मिथ का ये तीसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने 2022 में नाबाद 145 रन और 2016 में 119 रनों की पारी खेली थी. ये श्रीलंका में 3 शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बने हैं. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में अब उनके 47 शतक हो गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी वह अब चौथे नंबर पर आ गए हैं. उनसे आगे अब सिर्फ रोहित शर्मा (48 शतक), जो रूट (52 शतक) और विराट कोहली (81 शतक) ही हैं.