Vayam Bharat

बिहार: पूर्णिया में STF ने कुख्यात इनामी गैंगस्टर सुशील मोची को एनकाउंटर में किया ढेर

बिहार के पूर्णिया में शुक्रवार रात एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कुख्यात गैंगस्टर सुशील मोची को मार गिराया. मोची पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था और वो लंबे समय से बिहार और पश्चिम बंगाल पुलिस के रडार पर था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पिछले कुछ दिनों से सुशील मोची की गतिविधियों पर नज़र रखी हुई थी. शुक्रवार रात को सूचना मिली कि मोची बायसी क्षेत्र में छिपा हुआ है. इसके बाद एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने उस स्थान पर छापा मारा.

पुलिस के अनुसार, जैसे ही सुशील मोची ने सुरक्षा कर्मियों को देखा, वह भागने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान उसने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें मोची मौके पर ही मारा गया.

इसके लेकर एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया, ‘सुशील मोची लंबे समय से डकैती और अन्य आपराधिक मामलों में वांछित था. वह पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश कर रहा था और पुलिस पर गोलीबारी भी की. जवाबी फायरिंग में उसकी मौत हो गई.’

सुशील मोची पर बिहार-बंगाल में दर्ज थे कई मामले

सुशील मोची के खिलाफ बिहार और पश्चिम बंगाल में कई आपराधिक मामले दर्ज थे. वह डकैती, हत्या और अवैध हथियारों के व्यापार से जुड़ा हुआ था. पुलिस के अनुसार, उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की गई थी लेकिन उसने जवानों पर गोली चला दी.

मोची के मारे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि मोची के अपराधों से क्षेत्र में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था. एनकाउंटर के बाद मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं. पुलिस अब उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.

 

Advertisements