Vayam Bharat

‘फिर भी हम चुप हैं…’, हिन्दुत्व का जिक्र कर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान

Uddhav Thackeray News: महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने लोकसभा सत्र का जिक्र कर कहा कि संसद में महत्वपूर्ण विषयों को दूर रख कर दूसरे मुद्दों पर ध्यान दिया जा रहा है. यह पूरा देश देख रहा है.

Advertisement

बांग्लादेश हिंसा का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है. वहां इस्कॉन मंदिर जला दिया गया, फिर भी हम चुप हैं. ‘विश्वगुरु’ पीएम मोदी चुप हैं. उनसे मेरी विनती है कि उन्होंने एक फोन कर यूक्रेन और रूस का युद्ध रुकवा दिया था, तो इस पर भी थोड़ा ध्यान दे दें. बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, यह उनके ध्यान में नहीं आ रहा है. इसी तरह मणिपुर का हाल पर उनका ध्यान नहीं है. मेरी विनती है कि संसद में इन मुद्दों पर भी चर्चा करें.”

‘वन नेशन वन इलेक्श पर उद्धव ठाकरे’
मातोश्री में प्रेस कांफ्रेंस के जरिए उद्धव ठाकरे ने केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “एक राष्ट्र एक चुनाव’ की बात पर भी शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने केंद्र को घेरा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के हिन्दुत्व इलेक्शन तक आ कर खत्म हो जाता है. उनके हिन्दुत्व की व्याख्या सिर्फ चुनाव तक है.”

संजय राउत ने भी ONOE पर दिया बयान
इसके अलावा, वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर संजय राउत ने भी बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी की सरकार यह प्रस्ताव अपने स्वार्थ के लिए ला रही है. वहीं, संजय राउत का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि नरेंद्र मोदी साल 2029 तक प्रधानमंत्री बने रह पाएंगे.

वहीं, महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार न हो पाने को लेकर भी संजय राउत ने महायुति पर निशाना साधा. जानकारी के लिए बता दें कि महायुति की तीनों सहयोगी पार्टियों (बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना) के फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

Advertisements