यूपी के अमरोहा में बदमाशों ने बीजेपी विधायक के मामा की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. इसको लेकर लोगों में रोष है. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक हत्यारों का कुछ पता नहीं चल पाया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिनकी हत्या हुई है उनका नाम सत्यप्रकाश (70) है. बुजुर्ग सत्यप्रकाश बीजेपी विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के सगे मामा थे. महेंद्र सिंह अमरोहा की हसनपुर सीट से विधायक हैं.
सत्यप्रकाश बुधवार रात को हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के घंसूरपुर गांव स्थित घर के बाहर बनी गोशाला में सो रहे थे, तभी बदमाशों ने सोते वक्त ही उनके सीने में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग भागकर मौके पर पहुंचे, जहां सत्यप्रकाश चारपाई पर खून से लथपथ पड़े थे.
आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद सत्यप्रकाश के परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए.
Amroha, Uttar Pradesh: In Ghansoorpur, unknown assailants shot and killed Satya Prakash, the maternal uncle of BJP MLA Mahindra Khadak Banshi, at his cattle shed. The MLA and family expressed grief, and the police have initiated an investigation. The body has been sent for a… pic.twitter.com/9jCUlMLJTD
— IANS (@ians_india) September 19, 2024
बीजेपी विधायक के मामा की हत्या से लोगों में आक्रोश है. हालात देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. साथ ही हत्यारों की तलाश शुरू कर दी गई है. हालांकि, हत्या क्यों की गई ये अभी साफ नहीं हो पाया है. जांच-पड़ताल की जा रही है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि सत्यप्रकाश घंसूरपुर गांव में घर के बाहर बनी गैशाला के पास सो रहे थे. बीती रात करीब 12 बजे गोली की आवाज सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे. देखा तो सत्यप्रकाश लहूलुहान पड़े थे. पहले उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. सत्यप्रकाश के तीन बेटे और दो बेटियां हैं. बेटे किसानी का कार्य करते हैं.