stock market fall: ट्रंप की धमकी से सहमा शेयर बाजार… सेंसेक्स-निफ्टी में भूचाल, बिखरे ये 10 स्टॉक

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बड़ी गिरावट देखने के बाद सोमवार को शेयर मार्केट रेड जोन में ओपन हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) खुलने के साथ ही करीब 700 अंक से ज्यादा बिखर गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 217 अंक टूटकर कारोबार करता नजर आया. इस बीच शुरुआती कारोबार में बीएसई लार्जकैप में शामिल 30 में से 29 शेयरों ने गिरावट के साथ शुरुआत की और सबसे ज्यादा गिरावट Zomato के शेयर में देखने को मिली. शेयर बाजार पर एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ लगाने की धमकी का असर देखने को मिला है.

Advertisement

सेंसेक्स ने लगाया 700 अंकों का गोता

बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को शेयर बाजार में कारोबारी की शुरुआत होने पर अपने पिछले बंद 75,311.06 की तुलना में फिसलकर 74,893.45 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में फिसलते हुए 74,730 के स्तर पर नजर आया. ये गिरावट और भी बढती गई और महज 15 मिनट के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 697.40 अंक या 0.91% की गिरावट लेकर 74,613.38 के लेवल पर आ गया. वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी अपने पिछले बंद 22,795.90 के स्तर से टूटकर 22,609.35 के लेवल पर खुला और मिनटों में सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलते हुए 217 अंक के आस-पास फिसलकर 22,578 के लेवल तक गिर गया.

 

Reliance से HDFC Bank तक बिखरे

सोमवार को शेयर बाजार में आई इस शुरुआती गिरावट के बीच खबर अपडेट किए जाने पर सुबह 10.15 बजे पर लार्जकैप कंपनियों में शामिल , HCL Tech Share (3.51%), Zomato Share (2.30%), Infosys Share (2.19%), TCS Share (2.03%) और HDFC Bank Share (1.41%),  और  गिरकर कारोबार कर रहा था. दूसरी ओर Reliance Share(1.11%), ICICI Bank (2.63%), IndusInd Bank (1.36%), Bharti Airtel (1.48%) और SBI Share करीब 1 फीसदी की गिरावट में कारोबार कर रहा था.

इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में शामिल Prestige Share (4.14%), IREDA Share (3.25%), Suzlon Share (3.06%), Paytm Share (4%) और RVNL Share (2.79%) फिसलकर ट्रेड कर रहे थे. इसके अलावा स्मॉलकैप कैटेगरी में सबसे ज्यादा गिरावट Rajesh Export Share में देखने को मिली, जो खुलने के साथ ही 7% टूट गया.

 

‘वे हम पर टैरिफ लगाते हैं, हम उनपर लगाएंगे…’

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत पर टैरिफ लगाने की बात कही है. ट्रंप ने कहा है कि वे हम पर टैरिफ लगाते हैं, हम उन पर टैरिफ लगाएंगे. डोनाल्ड ट्रम्प ने यह भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका भी भारत पर उतना ही टैरिफ लगाएगा जितना भारत अमेरिकी सामान पर लगाता है. उन्होंने बीते सप्ताह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “हमलोग जल्द ही रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहे हैं- वे हमलोग पर चार्ज करते हैं, हम उन पर चार्ज करेंगे. चाहे वो कंपनी हो या एक देश, जैसे कि चीन और इंडिया.”

 

पहले ही मिल रहे थे गिरावट के संकेत

Share Market में गिरावट को लेकर पहले से ही संकेत मिल रहे थे. दरअसल, सोमवार को गिफ्ट निफ्टी ओपन होने के साथ ही 150 अंक की गिरावट (Gift Nifty Fall) के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा था. इसके अलावा US Markets भी बीते शुक्रवार को बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए थे, जिसके भारतीय बाजार पर असर की संभावना जताई जा रही थी. बता दें कि Dow Jones 700 अंक से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ था, जबकि S&P 500 में भी 2 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी.

 

Advertisements