Vayam Bharat

शेयर बाजार में मंगल ही मंगल… रॉकेट बना अदाणी का ये स्टॉक, रिलायंस में भी तेजी

मंगलवार के दिन शेयर बाजार (Stock Market) में मंगल ही मंगल रहा. हरे निशान पर ओपन होने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने दिनभर बढ़त के साथ कारोबार किया और बीते कारोबारी दिन की तेज रफ्तार बनाए रखी. मार्केट क्लोज होने पर एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 597 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने 168 अकों की तेजी लेकर कारोबार खत्म किया. इस दौरान अरबपति गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी पोर्ट का शेयर (Adani Ports Share) रॉकेट की तरह भागा, जबकि मुकेश अंबानी की रिलायंस का शेयर (Reliance Share) में भी तेजी देखने को मिली.

Advertisement

दिन भर हरे निशान पर बने रहे सेंसेक्स-निफ्टी

सप्ताह का दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को BSE Sensex अपने पिछले बंद 80,248 के लेवल से उछलकर 80,529.20 के स्तर पर ओपन हुआ. इसके बाद जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा इंडेक्स की तेजी भी बढ़ती गई, महज एक घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स करीब 575 अंक की जोरदार उछाल के साथ 80,828.29 के लेवल पर पहुंच गया था और ये तेज रफ्तार बाजार बंद होने तक जारी रही और ये 650 अंक तक उछला, लेकिन अंत में सेंसेक्स 597.67 अंक की उछाल के साथ 80,845.75 के स्तर पर बंद हुआ.

निफ्टी की अगर बात करें, तो इसने भी सेंसेक्स की तरह ही तेज रफ्तार से भागते हुए निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया. NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 24,276.05 के स्तर से बढ़त बनाते हुए 24,367.50 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और देखते ही देखते 160 अंकों की तेजी लेकर 24,439 के स्तर पर पहुंच गया. बाजार बंद होते-होते ये तेजी और भी बढ़ती चली गई और अंत में ये इंडेक्स 181.10 अंक की बढ़त के साथ 24,457.15 के स्तर पर बंद हुआ.

अदाणी पोर्ट्स ने लगाई 6% की छलांग

शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत के साथ ही लार्जकैप कंपनियों में शामिल अरबपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कंपनी अदाणी पोर्ट्स का शेयर (Adani Ports Share) जबरदस्त तेजी के साथ ओपन हुआ था और दिनभर के कारोबार के दौरान ये 6.36 फीसदी तक उछला और इसका भाव 1300 रुपये के पार निकल गया. हालांकि, मार्केट बंद होते-होते इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद ये Adani Stock 6.02% की तेजी लेकर 1288.80 रुपये पर क्लोज हुआ.

Reliance समेत इन शेयरों में भी दिखी तेजी

बाजार में तेजी के बीच अदाणी पोर्ट्स के अलावा जिन दिग्गज कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ कारोबार किया. उनमें रिलायंस से लेकर एसबीआई और एचडीएफसी बैंक तक के स्टॉक्स शामिल हैं. मंगलवार को टॉप-10 लार्जकैप शेयरों की लिस्ट में NTPC Share (2.60%), Axis Bank Share (2.18%), SBI Share (2.12%), LT Share (2.12%), UltraTech Cement Share (1.65%), Tata Motors Share (1.42%), HDFC Bank Share (1.24%) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (RIL Stock) 1.10 फीसदी की उछाल के साथ 1323.35 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके साथ ही HCL Tech शेयर भी एक फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ.

Advertisements