Vayam Bharat

शेयर बाजार ने खेली तूफानी पारी, हफ्ते के आखिरी दिन निवेशकों ने कमाए 6 लाख करोड़

शेयर बाजार ने आज शानदार पारी खेली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बंपर तेजी देखी गई है. हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स में आई रैली ने 1,713 अंकों का उछाल दे दिया है, जिससे सेंसेक्स एक दिन में 2 पर्सेंट उछल गया. सेम ऐसा ही हाल निफ्टी का भी देखा गया. निफ्टी में भी एक दिन में 493 प्वाइंट यानी 2.12% की तेजी आई. यह 27 सितंबर 2024 के बाद से आई पहली ऐसी रैली है, जिसमें निवेशकों ने एक दिन में 6,64 लाख करोड़ रुपए कमा लिए.

Advertisement

क्यों आई शेयर बाजार में तेजी?

एक्सपर्ट की मानें तो आज घरेलू बाजार में कई सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जो कल की बिकवाली के बाद एक अच्छी रिकवरी को दर्शाता है, जो काफी हद तक अडानी मुद्दे के कारण हुई थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों ने अच्छी बढ़त दर्ज की, जिससे बाजार के बेंचमार्क में तेजी आई. विशेषज्ञों का मानना ​​है कि बाजार में तेजी तकनीकी कारकों की वजह से आई है, न कि मौलिक कारकों की वजह से, क्योंकि बाजार में तेजी को आगे बढ़ाने के लिए नए, सकारात्मक ट्रिगर्स की कमी है.

बाजार की गिरावट कितनी खतरनाक?

हाल ही में विजय केडिया ने टीवी9 को दिए इंटरव्यू में बताया था कि बाजार अब रिकवरी के फेज में दिख रहा है. मार्केट में हाल के वक्त में काफी गिरावट आई है. उन्होंने हालांकि ये भी कहा कि बाजार की सभी मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं. केडिया ने कहा कि कई शेयर अपने पीक से 30-40% डाउन हैं, ऐसे में अब बाजार गिरने पर ये शेयर भी उसी रेशियो में गिरें ऐसा शायद नहीं होगा. केडिया ने कहा कि एकतरफा बाजार इन्वेस्टर्स के लिए अच्छा नहीं है. और ऐसे में ये करेक्शन अच्छा है. विजय केडिया ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों तक मौजूदा उतार-चढ़ाव जारी रह सकती है.

Advertisements