Vayam Bharat

Stock Market: खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार… Zomato से TATA तक बिखर गए ये 10 स्टॉक 

शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन लाल निशान पर हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) ओपन होने के साथ ही 300 अंक फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया. इस बीच बीएसई की लार्जकैप कैटेगरी में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. इनमें Tata Motors, Zomato, LT से लेकर SBI तक के शेयर खुलने के साथ ही बिखर गए.

Advertisement

खुलते ही धराशायी हो गया सेंसेक्स 

गुरुवार को शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,148.49 की तुलना में मामूली बढ़त लेकर 78,206.21 के लेवल पर ओपन हुआ, लेकिन अगले ही पल ये शुरुआती तेजी गिरावट में तब्दील हो गई. 10 मिनट में ही BSE Sensex 300 टूटकर 77,848.43 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा.

निफ्टी की भी खराब शुरुआत

बात अगर शेयर बाजार के निफ्टी इंडेक्स की करें, तो NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 23,688.95 के लेवल से गिरकर 23,674.75 के स्तर पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनटों में इसकी गिरावट बढ़ गई और खबर लिखे जाने तक ये करीब 80 अंक फिसलकर 23,600 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. बीते कारोबारी दिन भी शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स में दिनभर भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था.

Advertisements