भारतीय शेयर बाजार ने सितंबर के पहले दिन शानदार शुरुआत की और निवेशकों को बड़ी राहत दी। पिछले सप्ताह की लगातार गिरावट के बाद सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूती के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 555 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 80,364.49 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 ने 198 अंक या 0.81 फीसदी की छलांग लगाते हुए 24,625.05 का स्तर छुआ।
इस तेजी में सबसे ज्यादा लाभ मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट को मिला। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.64 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.49 फीसदी बढ़े। केवल एक सत्र में ही निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। बीएसई का मार्केट कैप 444 लाख करोड़ से बढ़कर 449 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
तेजी के पीछे मुख्य वजह भारत की पहली तिमाही की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान से बेहतर 7.8 प्रतिशत रहना और आगामी जीएसटी काउंसिल बैठक में सुधार प्रस्तावों की उम्मीदें रहीं। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और घरेलू मांग को मजबूती मिली है।
निफ्टी 50 पैक में बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प शीर्ष बढ़त वाले शेयर रहे। वहीं, सन फार्मा, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट दर्ज की गई। सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, आईटी और पीएसयू बैंक सेक्टर में उल्लेखनीय तेजी देखी गई, जबकि मीडिया और फार्मा सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई पर 4,380 शेयरों में से 2,795 शेयर हरे निशान पर रहे, जबकि 1,391 शेयर गिरे। करीब 129 शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ, वहीं 113 शेयर साल के निचले स्तर पर पहुंचे।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, निकट भविष्य में निफ्टी 24,800 तक पहुंच सकता है। हालांकि, यदि निफ्टी 24,500 से नीचे फिसलता है तो निवेशकों को सतर्क होकर अपनी स्थिति की समीक्षा करनी पड़ सकती है। कुल मिलाकर, सितंबर की शुरुआत निवेशकों के लिए फायदे और भरोसे से भरी रही।