Vayam Bharat

Stock Market Zoom: ये क्या? अचानक रॉकेट की तरह भागने लगा शेयर बाजार… सेंसेक्स 1000 अंक उछला

शेयर बाजार (Share Market) में बीते दो दिनों से छायी सुस्ती खत्म हो गई है और एक बार फिर सेंसेक्स-निफ्टी तूफानी तेजी के भागते हुए नए शिखर पर जा पहुंचे हैं. सप्तार के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) करीब 1000 अंक तक उछल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी जोरदार उछाल के साथ फिर नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. इस दौरान शेयर मार्केट में तेजी के बीच टाटा ग्रुप का TCS Share ‘हीरो’ रहा और इसमें 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.

Advertisement

अचानक Sensex ने पकड़ी तूफानी रफ्तार
शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत हरे निशान पर हुई, हालांकि शुरुआत में ये बीते कारोबारी दिन की तुलना में मामूली बढ़त लेकर ही खुला. BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 79,897.34 की तुलना में 150.74 अंक की तेजी के साथ 80,048.08 पर कारोबार शुरू हुआ था और दो घंटे तक बेहद धीमी रफ्तार से चला, लेकिन फिर अचानक से सेंसेक्स ने रॉकेट सी रफ्तार पकड़ ली और करीब 996 अंक की उछाल के साथ 80,893.51 के स्तर पर पहुंच गया. बता दें ये आंकड़ा Sensex का नया ऑल टाइम हाई लेवल है.

Nifty भी 24500 के निकला पार
सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलते हुए एनएसई के निफ्टी 50 ने भी शुक्रवार को कमाल दिखाया. Nifty ने गुरुवार के अपने बंद 24,315.95 के लेवल से 70.70 अंक की बढ़त लेते हुए कारोबार शुरू किया था और फिर सेंसेक्स के साथ इसमें भी तूफानी तेजी आई और ये 250 अंक से ज्यादा उछलकर 24,592.20 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर जा पहुंचा. सुबह 11 बजे के आस-पास Share Market में कारोबार कर रहे करीब 1908 शेयरों में जोरदार तेजी, जबकि 1317 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही थी.

TCS का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ के पार
शेयर बाजार में शुक्रवार को आई तूफानी तेजी का हीरो टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टीसीएस का शेयर (TCS Share) रहा. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी का ये स्टॉक 7 फीसदी उछल गया. सुबह 9.15 बजे पर टीसीएस शेयर ने 3980 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और इसमें 7 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया और ये शेयर 4,184.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. शेयर में तेजी के चलते TCS Market Cap भी बढ़कर 15.10 लाख करोड़ रुपये हो गया. गौरतलब है कि टीसीएस ने बीते कारोबारी दिन ही अपने पहली तिमाही के नतीजों (TCS Q1 Result) का ऐलान किया था. इसमें कंपनी ने बताया था कि उसे सालाना आधार पर 8.7 फीसदी का प्रॉफिट हुआ है और ये 12,040 करोड़ रुपये रहा है. इसका असर आज टीसीएस के स्टॉक पर साफ दिखा.

इन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
एक ओर जहां TCS Stock 7% उछला, तो लार्ज कैप कंपनियों में शामिल Tech Mahindra Share 3.50%, HCL Tech Share 3% चढ़कर कारोबार कर रहा था. मिडकैप कंपनियों की अगर बात करें, तो Zeel Share 6.50%, Mphasis Share 6.43%, IRFC Share 3.23% की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं स्मालकैप कंपनियों में शामिल Railtel Share 14%, IFCE Share 12.69%, HPL Stock 12.05% और OnWardTech Share 10.24% की तेजी लेकर ट्रेड कर रहा था.

Advertisements