बालोद सॉ मिल में प्रतिबंधित लकड़ियों का जखीरा, वन विभाग ने किया सील

बालोद: गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम कांदुल के देवांगन सॉ मिल में शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने आकस्मिक रूप से दबिश दी. दरअसल कई दिनों से वन विभाग को इस मिल के बारे में शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद वन विभाग अचानक मिल पहुंची.

Advertisement

बालोद वन विभाग की कार्रवाई: वन विभाग की टीम जब सॉ मिल पहुंची तो वहां भारी मात्रा में प्रतिबंध लड़कियां पाई गई. सॉ मिल में प्रतिबंधित लकड़ियों का जखीरा मिलने के बाद बालोद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए मिल को सील कर दिया है. उपवन मंडल अधिकारी डिंपी बैंस ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यहां पर प्रतिबंध लड़कियां पाई गई है. जहां 5.5 घन मीटर लकड़ियां जब्त किए गए हैं. जब्त लकड़ियों को वन मंडल कार्यालय लाया गया है.

लकड़ी परिवहन पर भी कार्रवाई: उपवन मंडल अधिकारी डिंपी बैंस ने आगे बताया कि लगातार वन विभाग पूरे जिले में भ्रमण कर कार्रवाई कर रहा है. लकड़ी के परिवहन को लेकर भी गश्त की जा रही है. इस साल अब तक लगभग तीन सॉ मिलों को सील किया गया है और आगे भी जांच जारी है.

प्रतिबंधित पेड़ों की हो रही कटाई: पेड़ों की अवैध कटाई पर वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसके बावजूद प्रतिबंधित लड़कियों की कटाई थमने का नाम नहीं ले रही है. बालोद सहित सभी विकासखंड मुख्यालय और अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा प्रतिबंधित लकड़ियां काटी जा रही है. वन विभाग जंगल से लगे सभी क्षेत्रों में कार्रवाई कर रहा है. जिससे अवैध रूप से प्रतिबंधित लड़कियों को काटने वालों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं.

Advertisements