Vayam Bharat

ब्लाक एजुकेशन ऑफीसर के घर से बरामद हुआ अवैध पटाखा का भंडार

 

Advertisement

मध्यप्रदेश : के दमोह से इस वक़्त की बड़ी खबर है यहाँ अवेध पटाखों के भंडारण के खिलाफ चल रही मुहिम में पुलिस ने शिक्षा विभाग के एक बड़े अफसर के घर से अवैध पटाखे और बारूद जब्त किया है.दमोह जिले के पटेरा पुलिस ने छापेमार कार्यवाही को अंजाम देते हुए ब्लाक एजुकेशन आफीसर मुकेश गुजरे के घर से विस्फोटक बारूद और पटाखे जब्त किए हैं.

बारूद भी जब्त

दरअसल पटेरा पुलिस को सूचना मिली थी कि अफसर के घर पर अवैध पटाखे का भंडारण है जिसे लेकर पुलिस ने देर रात छापेमार कार्यवाही की और बड़ी तादात में यहाँ से पटाखे और बारूद मिला है.इस सनसनीखेज छापेमार कार्यवाही से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है कि एक सरकारी अफसर के द्वारा ये अवेध कारोबार किया जा रहा था.पटेरा पुलिस ने बीईओ मुकेश गुजरे और उनकी पत्नी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है.

पुलिस ने बीईओ और उनकी पत्नि पर किया मामला दर्ज..

 

Advertisements