तमिलनाडु की चेन्नई पुलिस ने राजस्थान के एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 20 सालों से चोरी कर रहा था. उसने इन 20 सालों में 100 ज्यादा कारें चुराईं और उन्हें बेचकर एक आलीशान जिंदगी जी. वह अलग-अलग राज्यों से कारों की चोरी की घटना को अंजाम देता था. उसने तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी जैसे कई राज्यों से लग्जरी कार चुराईं. कार चुराने के बाद वह इन्हें राजस्थान और नेपाल में बेचता था.
उसका पर्दाफाश हाल ही में तमिलनाडु के चेन्नई के अन्ना नगर में हुई चोरी से हुआ. पुलिस को कार चोर के पुडुचेरी में छिपे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने वहां छिपे कार चोर सतेंद्र शेखावत को पकड़ लिया और पूछताछ के लिए चेन्नई ले गई. इसके बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया और जेल भेज दिया. अब वह जेल में बंद हैं.
पिछले महीने हुई चोरी से खुलासा
दरअसल, चेन्नई के अन्ना नगर स्थित कथिरावन कॉलोनी के रहने वाले एथिराज रथिनम ने पिछले महीने अपनी महंगी लग्जरी कार घर के दरवाजे पर खड़ी की थी. तभी सुबह-सुबह एक शख्स आया. उसने मॉडर्न टूल्स का इस्तेमाल किया और कार चुराकर ले गया. अपनी आंखों के सामने अपनी कार चोरी होती देख एथिराज हैरान और परेशान हो गए. उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर तिरुमंगलम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
अलग-अलग राज्यों से चुराता था कार
पुलिस ने मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोर की तलाश शुरू की. जांच में पता चला कि संदिग्ध पुडुचेरी में छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने वहां जाकर राजस्थान के सतेंद्र सिंह शेखावत को गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया कि सतेंद्र एमबीए ग्रेजुएट है और उसके पिता एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं. पिछले 20 सालों से सतेंद्र सिंह आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करके तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी समेत कई राज्यों से लग्जरी कारें चुरा रहा था और फिर उन्हें सीधे सड़क पर चलाकर राजस्थान और नेपाल में बेचकर पैसा कमा रहा था.
100 से ज़्यादा लग्जरी कारें चुरा चुका
सतेंद्र अब तक वह 100 से ज़्यादा लग्जरी कारें चुरा चुका है और उन्हें बेचकर मिले करोड़ों रुपयों से ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा था. हालांकि अब चेन्नई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया. आरोपी की गिरफ्तार के बाद 10 से ज़्यादा पीड़ित अपनी चोरी हुई कार की तलाश में तिरुमंगलम पुलिस स्टेशन में जमा हो गए. इससे पुलिस स्टेशन में हंगामा मच गया.