फिल्मों में आपने कई बार असली जेवर को चुराकर उसकी जगह पर नकली जेवर रखते हुए देखा होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में ठीक ऐसा ही एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने अपनी मां के साथ कर दिखाया. वह भी इसलिए क्योंकि वह मुंबई में मॉडल बनने के लिए ट्रेनिंग करने जा रही थी. नाबालिग लड़की ने यह सब अपने उस दोस्त के इशारे पर किया, जिसने उसको मॉडल बनाने के लिए लाखों का खर्चा बताया था. अब जब मामला खुल गया तो पिता ने नाबालिग पुत्री के दोस्त के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार कानपुर में गुजैनी इलाके की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को मॉडल बनने का शौक था. वह अपने स्कूल में भी मॉडल की तरह एक्टिंग किया करती थी. इसी दौरान उसकी एक सहेली ने एक ऐसा ग्रुप बनाया जिसमें सब दोस्त मॉडल की तरह एक्टिंग करके अपने वीडियो पोस्ट करते थे. इसी दौरान हर्ष वर्मा भी उसी ग्रुप से जुड़ गया. जिसने नाबालिग लड़की को मॉडल बनाने का झांसा देकर अपने चंगुल में फंसा लिया.
उसने लड़की को बताया कि वह मुंबई में कई मॉडल ट्रेनर को जानता है. जिन्होंने ट्रेनिंग देकर बड़ी-बड़ी मॉडल तैयार की है. कई तो ट्रेनिंग लेकर एक्ट्रेस भी बन गई हैं. लेकिन वहां ट्रेनिंग करने के लिए लगभग 3 लाख रुपए का खर्चा आएगा. ऐसे में तुमको 3 लाख रुपये की व्यवस्था करनी पड़ेगी. इस पर लड़की ने उस दोस्त को बताया मेरे पास पैसा तो नहीं है, लेकिन घर में मां-बाप के जेवर तो होंगे.
इस पर लड़की के दोस्त ने कहा कि जेवर ले लो और जब मॉडल बन जाओगी तो पैसा कमा के इस तरह के जेवर वापस कर देना. साथ ही दोस्त ने सलाह दी कि तुम अपने मां के असली जेवर घर से उठा लो. मैं इस तरह के नकली जेवर तुमको बनाकर दे दूंगा. फिर तुम इन नकली जेवर को वहीं पर रख देना. दोस्त की सलाह पर लड़की मान गई और सभी जेवर के फोटो खींचकर उसे भेज दिया. जिसके बाद दोस्त ने उसी तरह के नकली जेवर बनवाकर उसे दे दिया.
जिसके बाद लड़की ने असली जेवर उठाकर नकली जेवर वहां पर रख दिए. जेवर लेने के बाद लड़की ने दोस्त को सारे जेवर सौंप दिए. इसके बाद दोस्त ने 3 लाख में बिकने का झांसा देकर सारे जेवर हड़प लिए. इसी बीच लड़की की मां ने एक दिन जेवरों को उठाकर ध्यान से देखा तो उसे अंदाजा हो गया की बहुत हल्के हैं और नकली हैं. इसके बाद घर में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मां ने लड़की को डांटकर पूछा तो उसने सच बता दिया.
इसके बाद लड़की के पिता उसको लेकर हर्ष वर्मा के घर गए और जब उससे जेवर मांगे तो उसने जेवर देने से इनकार कर दिया. उल्टा उनकी बेटी पर ही आरोप लगाने लगा. जिसके बाद लड़की के पिता ने हर्ष वर्मा के खिलाफ पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. एडीसीपी महेश कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया और जांच की जा रही है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.