Vayam Bharat

यूपी से चोरी, बिहार में बिक्री की तैयारी: चंदौली पुलिस ने गिरोह पर कसा शिकंजा

चंदौली : पुलिस ने वाहन चोरी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. ये चोर यूपी से गाड़ियां चोरी कर बिहार में बेचने की कोशिश कर रहे थे. उनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं.

Advertisement

1 दिसंबर 2024 को चंदौली पुलिस को सूचना मिली थी कि किदवई नगर क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिलें बिहार ले जाई जा रही हैं. इस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए नवीन मंडी चौकी के पास वाहनों को रोककर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने ई-चालान ऐप और चेचिस नंबर से वाहनों का सत्यापन किया, जिससे चोरी की पुष्टि हुई

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 1 दिसंबर को किदवई नगर, चंदौली से एक मोटरसाइकिल चुराई थी. दूसरी मोटरसाइकिल बिहार से चुराई गई थी. तीनों ने मिलकर चोरी की गई गाड़ियों को बिहार में बेचने की योजना बनाई थी.

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना चंदौली में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. मामले में आगे की जांच जारी है.

यह घटना वाहन चोरी के बढ़ते मामलों पर चिंता पैदा करती है. पुलिस की सतर्कता से गिरोह का पर्दाफाश तो हुआ है. लेकिन ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है.

Advertisements