Stone Pelting in Khandwa: खंडवा जिले के गुड़ी वन परिक्षेत्र में फॉरेस्ट टीम पर अतिक्रमणकारियों ने जमकर पथराव किया. बताया जा रहा है कि ये घटना सुबह लगभग 9 बजे की है. गुड़ी रेज की बीट ताकालखेड़ा कक्ष क्रमांक 741 में गश्त कर रहे वन स्टॉफ पर रामपुरी रैयत एवं जूनापानी गांव के अतिक्रमणकारियों द्वारा पथराव किया गया है. यहां एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत रोपे गए बांस के पौधों को भी उखाड़ कर फेंक दिए गए. इसके बाद वनकर्मी जान बचा कर भागे. अभी भी कई वनकर्मी जंगल मे फंसे हैं.
इससे पहले भी हो चुकीं है ऐसी घटनाएं?
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पिछले महीने जब वन विभाग की टीम खंडवा के वन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई थी तब भी उन पर हमला हुआ था. जमीन पर अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलना शुरू हुए तो अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का विरोध जताते हुए गोफन से पथराव किया. पथराव से पुलिस की गाड़ियों के ग्लास टूट गए थे. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस दागकर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया था. पुलिस ने मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया था.
मई 2025 में भी खंडवा जिले के गुड़ी वन परिक्षेत्र के आमाखुजरी में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. ग्रामीणों ने पत्थरों व लट्ठों से हमला करते हुए वन कर्मियों द्वारा जब्त किया गया ट्रैक्टर छुड़ा लिया था. हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थीं. वनकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई थी. इस दौरान 3 वनकर्मी घायल हो गए थे. जंगल में वन विभाग की जमीन पर करीब दो साल से खेती हो रही थी.