श्योपुर कराहल क्षेत्र के जंगल में यात्रियों पर पथराव, लूट की कोशिश; बस-कार के सीसे टूटे, कई घायल

मध्य प्रदेश :  श्योपुर जिले की कराहल क्षेत्र के घने जंगल में मंगलबार बुधवार की दरम्यानी रात यात्रियों को दहशत में डालने वाली बड़ी घटना सामने आई. सुबह करीब तीन बजे कराहल की नोनपुरा घाटी में कुछ अज्ञात बदमाशों ने सड़क पर पत्थर जमाकर यात्री वाहनों का रास्ता रोक दिया और जमकर पथराव कर दिया. अचानक हुए इस हमले में बस और कार के शीशे चकनाचूर हो गए तथा कई यात्रियों को चोटें आईं.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब आधा दर्जन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने पहले सड़क पर बड़े पत्थर रखकर वाहनों को रोका और फिर अंधाधुंध पथराव शुरू कर दिया. इससे यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. घने जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल यात्री और वाहन चालक किसी तरह कराहल थाने पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

 

सूचना मिलते ही कराहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एएसआई बृजेश राजौरिया ने बताया कि कुछ वाहनों पर पथराव किया गया था. पुलिस टीम ने रातभर जंगल क्षेत्र में बदमाशों की तलाश की, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए. हालांकि इलाके में लगातार गश्त बढ़ा दी गई है.

 

पुलिस के अनुसार घटना लूट की कोशिश हो सकती है, क्योंकि बदमाशों ने वाहनों को रोकने के लिए सड़क पर पत्थर जमाए थे. लेकिन यात्रियों की सतर्कता और ड्राइवरों की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई.

 

घटना के बाद से यात्रियों में भय का माहौल है. स्थानीय लोग लगातार पुलिस से जंगल क्षेत्र में गश्त तेज करने और बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल कराहल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

 

Advertisements
Advertisement