“राहगीरों पर पत्थर, बुजुर्ग पर गर्म चाय” – बिजनौर में दंपति के आतंक से त्रस्त कॉलोनीवासी

 

बिजनौर : जनपद की मानसरावर कॉलोनी के निवासियों ने एक दंपति पर लगातार अभद्रता और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है.कॉलोनीवासियों का कहना है कि उक्त दंपति आए दिन लोगों से दुर्व्यवहार करता है, जिससे पूरा माहौल खराब हो गया है.

कॉलोनी निवासियों ने बताया कि आरोपित दंपति के घर के सामने से कॉलोनी का मुख्य मार्ग और मंदिर जाने का रास्ता गुजरता है.वहां से गुजरने वाले लोगों के साथ दंपति गाली-गलौच करता है और कई बार पत्थर फेंककर राहगीरों को घायल भी कर चुका है.

चाय फेंकने की घटना

कालोनी वासियों का कहना है कि जब उन्होंने दंपति को समझाने की कोशिश की, तो उल्टे उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी गई. आरोप है कि दंपति ने ईंट-पत्थर से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया। इतना ही नहीं, 18 अगस्त 2025 को एक बुजुर्ग महिला पर गर्म चाय फेंकने का प्रयास भी किया गया.

असुरक्षित महसूस कर रहे हैं लोग

कॉलोनीवासियों का कहना है कि दंपति की हरकतों से उनका जीवन असुरक्षित हो गया है.इससे न केवल लोगों की शांति भंग हो रही है, बल्कि समाज की गरिमा को भी ठेस पहुंच रही है.कॉलोनी के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपित दंपति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति बहाल हो सके.

Advertisements
Advertisement