बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां राम विवाह पंचमी के अवसर पर निकली झांकी को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों ओर से ईंट-पत्थर और लाठी डंडे चले हैं. भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है. दरभंगा के एसपी और SDM भी मौके पर पहुंच गए हैं. दरभंगा के नगर थाना इलाके के बाजितपुर में ये घटना हुई है. जानकारी के अनुसार, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि झांकी को तरौनी से बाजितपुर में स्थित मस्जिद तक जाना था. फिर बाजितपुर से इसकी वापसी होनी थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस झांकी को लेकर कोई सूचना नहीं प्राप्त थी.
वहीं, पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब हमन लोगों से इस झांकी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि कई सालों से ये झांकी निकलती है और कभी प्रशासन से इसकी मंजूरी नहीं ली जाती है. आज से पहले कभी यहां जुलूस के चलते विवाद नहीं हुआ है. जांच की जा रही है. फिर कोई एक्शन लिया जाएगा.
VIDEO | Bihar: There is an atmosphere of tension amid police deployment in Wajitpur, Darbhanga after stone pelting during a Vivah Panchami procession yesterday. #Darbhanga #VivahPanchami2024 pic.twitter.com/2JwlVmmt2n
— Press Trust of India (@PTI_News) December 7, 2024
पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हुई थी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है. दोनों पक्षों से बातचीत की गई है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपियों पर एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है.