जसवंत नगर : पटना से नई दिल्ली की ओर जा रही 02435 डुप्लीकेट वंदे भारत एक्सप्रेस पर अज्ञात लोगों द्वारा पथराव की घटना सामने आई है. यह घटना दिल्ली हावड़ा रेल मंडल के जसवंत नगर और बलरई रेलवे स्टेशन के बीच हुई, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया. तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन पर अचानक हुए इस हमले से यात्री भयभीत हो गए.
घटना के अनुसार, ट्रेन जब इटावा जिले के जसवंत नगर रेलवे स्टेशन को पार करने के बाद राजपुर तमेरी गांव से पहले खंभा नंबर 1174 के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक पथराव शुरू हो गया. पत्थरों के शीशे से टकराने की तेज आवाज से यात्री चौंक गए. इस घटना में ट्रेन के एक कोच की खिड़की का शीशा भी चटक गया.
वंदे भारत एक्सप्रेस के पायलट और गार्ड ने तत्काल कंट्रोल रूम को इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और आरपीएफ हरकत में आ गए. आरपीएफ निरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सत्यदेव सिंह को मौके पर भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा. आरपीएफ घटना को अंजाम देने वाले लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है. यह घटना यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है. वंदे भारत जैसी तेज रफ्तार ट्रेन पर इस तरह का हमला रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.
इस घटना ने यात्रियों के मन में भय पैदा कर दिया है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है. इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि उनकी सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.