Left Banner
Right Banner

‘सूरत में गणेश पंडाल पर मस्जिद से हुई थी पत्थरबाजी’, गुजरात के गृहराज्य मंत्री का बड़ा बयान

सूरत में गणेश पंडाल पर हुई पत्थरबाजी से राज्य में माहौल खराब करने के मंसूबे पर गुजरात पुलिस ने पानी फेर दिया है. अब इस मामले पर गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि सैयदपुरा पुलिस चौकी के आसपास की मस्जिद और बिल्डिंग से पथराव हुआ है. पत्थरबाजों ने खुद को दरवाजे पर ताला लगाकर छुपाया हुआ था. ताला तोड़कर सभी को गिरफ्तार किया गया है.

मंत्री ने कहा कि सूरत पुलिस ने तय किया था कि कोई भी पत्थरबाज छूटना नहीं चाहिए. सभी पत्थरबाजों को पकड़ने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी के विजुअल्स का इस्तेमाल किया है. पत्थर फेंकने वाले नाबालिग थे. हम सबको सोचना होगा कि हम उन्हें क्या सीखा रहे हैं.

मैंने लोगों से अपील की है कि हमें ये देखना होगा कि बच्चे क्या सीख रहे हैं. अगर छोटी उम्र  में किसी धाराओं में बच्चे फंस जाएंगे तो उनका भविष्य उलझ जाएगा. बच्चों की उम्र पढ़ने और खेलने की है. उनके हाथ में पत्थर थमा देना निंदनीय है.

मंत्री ने कहा कि जांच जारी है. इसलिए कोर्ट को पूरी जानकारी देने से पहले गृहमंत्री के तौर पर ज्यादा कुछ कहना ठीक नहीं होगा. गुजरात में जो कायदे में रहेगा वहीं फायदे में रहेगा. सूरज की पहली किरण से पहले पत्थर फेंकने वाले सभी असामाजिक लोगों को गिरफ्तार करेंगे.

बुलडोजर कार्रवाई को लेकर हर्ष संघवी ने कहा कि जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं और आगे भी की जाएगी. गुजरात देश का ग्रोथ इंजन है. मात्र गुजरात के लोग नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्य के युवाओं के सपनों को साकार करने का काम किया है.

Advertisements
Advertisement