बंगाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बिहार के भागलपुर में पथराव, टूटा ट्रेन का शीशा

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर सोमवार को भागलपुर और टिकानी स्टेशन के बीच स्थित हाटपुरैनी हॉल्ट के पास पथराव की घटना हुई. पथराव के बाद कोच नंबर सी2 (सीट नंबर 53 और 54) की खिड़की का शीशा टूटा हुआ पाया गया. घटना के दौरान किसी के घायल होने की बात सामने नहीं आई है.

Advertisement

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मालदा डीआरएम, मनीष कुमार गुप्ता ने बताया, “अपराधियों की पहचान के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करने और कानून के मुताबिक उनसे निपटने के लिए आरपीएफ सभी जरूरी कदम उठा रही है.”

पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं

पिछले साल अक्टूबर में उत्तर प्रदेश के कानपुर में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने की एक और घटना सामने आई थी. घटना तब हुई थी, जब वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस कानपुर स्टेशन पर पहुंची. कानपुर के पनकी स्टेशन के पास कुछ लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया, जिससे एसी चेयर कार (सी-7) कोच की खिड़की टूट गई. ट्रेन में बैठे यात्री दहशत में आ गए और सीटों के नीचे झुककर बैठ गए. ट्रेन के ड्राइवर ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और पनकी में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

Advertisements